कनाडियन कंपनी बॉम्बार्डियर भारत के तेजी से उभरते उड्डयन बाजार में निवेश की संभावनाएं तलाश रही है और इसके लिए अदाणी समूह के साथ बातचीत कर रही है। कंपनी के सीईओ एरिक मार्टेल ने अदाणी समूह के प्रमुख गौतम अदाणी से मुलाकात की है। वे एयरक्राफ्ट सर्विस और भारतीय रक्षा मैन्युफैक्चरिंग में भी संभावनाएं देख रहे हैं।
भारत को 2027 तक दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा एविएशन बाजार बनने की उम्मीद है, जिसमें 2042 तक 2200 अतिरिक्त यात्री विमानों की आवश्यकता होगी। अदाणी समूह भी यात्री और रक्षा विमान निर्माण में उतरने की योजना बना रहा है।