पुराने जमाने में हिंदी सिनेमा में कई अभिनेत्रियों की आवाज़ डब कराई जाती थी क्योंकि उनकी वास्तविक आवाज़ फिल्म के किरदार के अनुरूप नहीं होती थी या फिर उन्हें हिंदी बोलने में कठिनाई होती थी। उस समय कई अभिनेत्रियाँ विदेशी पृष्ठभूमि से भी आती थीं, जिनके लिए हिंदी सही तरीके से बोलना मुश्किल था। इन अभिनेत्रियों के लिए कर चुकी हैं डबिंग रानी मुखर्जी, बिपाशा बसु, अमीषा पटेल, कटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण और नरगिस फाखरी जैसी पॉपुलर अभिनेत्रियों ने भी डबिंग आर्टिस्ट का इस्तेमाल किया है।
इन सभी के लिए जानी मानी डबिंग आर्टिस्ट मोना घोष ने अपनी आवाज दी है। बिपाशा की कई फिल्मों के लिए कर चुकी हैं डबिंग अब हाल ही में एक इंटरव्यू में मोना ने अपने काम और अभिनेत्रियों से मिले अलग-अलग रिएक्शन्स के बारे में खुलकर बात की। मोना ने बताया कि एक बार बिपाशा बसु ने मजाक में उनसे कहा था कि अगर तुमने मेरे लिए दोबारा डब किया तो मैं तुम्हें मार डालूंगी।