उत्तराखंड में ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने तिरुपति लड्डू प्रसादम विवाद को हिंदू भावनाओं पर हमला करार दिया। शंकराचार्य ने इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। शंकराचार्य अपनी राष्ट्रव्यापी ‘गौ रक्षा यात्रा’ को लेकर मंगलवार को पटना में थे। हिंदू समुदाय के साथ विश्वासघात
अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा, ‘यह घटना हिंदू भावनाओं पर हमला है। यह करोड़ों हिंदुओं की आस्था पर हमला है। यह संगठित अपराध का हिस्सा है। यह हिंदू समुदाय के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात है। इसकी गहन जांच होनी चाहिए। इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।’