झाझा की रहने बाली 9 वी क्लास में पढ़ने बाली रोशनी कुमारी ने ताइक्वाडों प्रतियोगिता में तीसरा पदक हासिल किया, नेशनल ताइक्वाडों डिफेंस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए मेंड़ल जिती एवं भारत का नाम रोशन किया, रोशनी कुमारी चोथी क्लास से ही ताइक्वाडों जैसे मुश्किल डिफेंस प्रतियोगिता में वो भी भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए मेंड़ल लाना गौरव की बात है, एवं खुशी भी होता है, यह अपने धन्यवाद भाषण में रोशनी कुमारी के फूफा ने कहा, भारत के लिए एवं झाझा के लिए मेंड़ल लाने बाली रोशनी कुमारी को उसके सम्मान कई समाज के बुधिजिवि वर्ग के लोग सम्मानित कर रहें हैं,स्थानीय विधायक दामोदर रावत, झाझा प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि चन्द्रदेव यादव, कई समाजसेवियों ने सम्मान्ति किया,
वही मेंड़ल जितने एवं भारत जमुई जिला झाझा का नाम रोशन करने बाली रोशनी बेटिया के लिए लाइफ केयर वृद्धा आश्रम झाझा के प्रागंण में सम्मान समारोह आयोजित किया गया, इस अबसर पर लाइफ केयर वृद्धा आश्रम के संचालक डाक्टर एम एस प्रवाज ने सम्मानित करते हुए कहा कि एक तरफ बेटियां को प्रताडित किया जा रहा है, मारा जा रहा है, एवं तरफ बेटियां देश के लिए नाम रोशन कर रही है, जैसे रोशनी बेटियां, गोल्डन गर्ल विधायक श्रेयसी सिंह, हम गर्व करते हैं, बेटियां बेटा से कम नही, इस सम्मान समारोह में कई समाजसेवी, नेता, प्रतिनिधि उपस्थित हुए एवं रोशनी कुमारी के सम्मान में अपनी बाते रखी एवं शुभकामनाएं दिया