नालन्दा : हिलसा में मां महाकाली मंदिर पहुंचे जाप सुप्रीमो, पूजा के बाद, कृषि मंत्री को घेरा,कहा उनका इस्तीफा तुरंत स्वीकार किया जाए। नालंदा जिला के हिलसा प्रखण्ड स्तिथ बाजार इलाके में माता महाकाली मन्दिर में जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने माता काली की पट विधि विधान व मंत्रोच्चार के साथ खोला। पप्पू यादव ने भक्तों के बीच आध्यात्मिक ज्ञान देने के साथ मानवता सेवा का गुर सिखाया।कहा की मानवता सेवा से बड़ा कोई पूजा नही होती आस्था ईश्वर के साथ रखे परन्तु मानव पीड़ितों की सेवा आपकी सच्ची पूजा होगी। उन्होंने आपस मे प्रेम भाईचारा और शांति सद्भाव बनाने की अपील की। उन्होंने माता महाकाली दिव्य दर्शन करते हुए देश में अमन चैन और सुख समृद्धि की कामना किया। मां का पट खुलते ही दर्शन के लिये मन्दिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी तथा माता रानी के जयकारे से इलाका भक्तिमय हो गया। इस दौरान पप्पू यादव मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि सरकार तो बदल गई है लेकिन पदाधिकारियों की मानसिकता नहीं बदली। बिहटा की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि आधा दर्जन से ऊपर लोगों की हत्या हुई है। बालू माफियाओं के खिलाफ मुहिम चलाकर पूरे बिहार से बालू माफियाओं को खत्म किया जाए। बालू माफियाओं का सिंडिकेट सुशील कुमार मोदी की ही देन है। जब वे खनन मंत्री थे तभी से यह अवैध कारोबार फल फूल रहा है। सुधाकर जी जैसे लोगों के कारण लालू यादव पीएम नहीं बन सकें क्योंकि वे ऐसे लोगों से घिरे रहें हैं। इसलिए उनका इस्तीफा लेना चाहिए। पहकी बार एमएलए बनें और कृषि मंत्री बना दिया गया है। ऐसे लोगों से सरकार की साख जाती है इसलिए ऐसे लोगों को तुरंत इस्तीफा ले लेना चाहिए। उन्होंने मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्हें इतिहास का पता नहीं है। वैसे लोगों को विदेशी मीडिया कॉंग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना रही हैं ऐसे गोदी मीडिया को कांग्रेस को बचना होगा। मौके पर मन्दिर कमिटी के मुख्य संरक्षक सुरेंद्र प्रसाद, संयोजक राजेश कुमार,सचिन कुमार, राजू कुमार , बब्लू जयसवाल, मनीष यादव, बबलू यादव, मुकेश पासवान आदि मौजूद रहे।
Posted inBihar