CITU, यानी सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस की जिला कमेटी के बैनर तले ,आज दिनांक 23 सितंबर दिन सोमवार को सीटू के कार्यकर्ताओं ने धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर रैली निकाल कर केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए जम कर मोदी विरोधी नारे लगाए और अपनी आठ सूत्री मांगों,जिनमे ,चार श्रम सहिताओ,labour code, को रद्द करना,सभी श्रमिको के लिए न्यूनतम ₹ 26000 प्रति माह वेतन सुनिश्चित करना,पुरानी पेंशन नीति लागू करना,सभी सार्वजनिक कार्यों की ठेकेदारी बंद
करना,आंगनवाड़ी,आशा,सहिया, मध्याह्न भोजन जैसे योजनाओं कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारियों के रूप में मान्यता देना,अनौपचारिक क्षेत्र के कामगारों को सुरक्षा सुनिश्चित करना श्रमिको को ESI कवरेज प्रदान करना सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमी एवं सरकारी विभागों का निजीकरण को रोकना जैसी प्रमुख मांगे थी प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के रणधीर वर्मा चौक से।