रविवार को कैमूर में 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के लिए कैमूर डीएम सावन कुमार ने स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रथ के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। डीएम सावन कुमार ने सभी कैमूर जिले जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि 2 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा चल रहा है। हम लोगों को हर घर, हर गली, हर गांव, हर पंचायत एवं पूरे जिले को स्वच्छ बनाना है। इसके लिए लोगों को जागरूक बनाना है ताकि लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हो सके। चल रहे 17 सितंबर से आगामी दो अक्टूबर तक आयोजित होने वाले स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान को लेकर डीएम सावन कुमार ने सभी शहरी क्षेत्र के साथ-साथ प्रखंडों के लिए स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कैमूर डीएम सावन कुमार ने समाहरणालय परिसर से स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाई। कैमूर जिलाधिकारी सावन कुमार ने बताया कि पूरे देश में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा है संकल्प के साथ यात्रा शुरू की गई है। स्वच्छता का मूल उद्देश्य है कि जो हम लोगों का परिवेश है उसे स्वच्छ रखा जाए ताकि आने वाला पीढ़ी स्वच्छता के प्रति जागरूक रहे। जिलाधिकारी सावन कुमार ने यह भी कहां की प्रधानमंत्री के द्वारा लगातार स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है जो हमारे ह्यूमन हेल्थ से जुड़ा हुआ है उसी के तहत आज हम लोग जो हरी झंडी दिखाकर पूरे जिले में इसका प्रचार प्रसार कराया जा रहा है। इस प्रचार प्रसार का मेन
उद्देश्य यही है कि अपने घर के साथ-साथ जो अपने विरासत स्थल ,धार्मिक स्थल ,चौक चौराहे को स्वच्छ व साफ़ रखा जाए और लोगों में अवेयरनेस और वैल्यू पैदा किया जाए उसी को लेकर यह कार्यक्रम किया गया है। स्वच्छता रथ के माध्यम से लोगों को स्वच्छता का संकल्प लेने, कूड़ा कूड़ेदान में ही डालने, अपने घर गली मोहल्ले को स्वच्छ और साफ रखने के लिए जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर कैमूर डीएम सावन कुमार ने कहा कि आगामी 2 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा चल रहा है। हम लोगों को हर घर, हर गली, हर गांव, हर पंचायत एवं पूरे जिले को स्वच्छ रखना है। इसके लिए लोगों को जागरूक बनाना है ताकि लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हो सके। जिलाधिकारी ने युवाओं के साथ-साथ सभी जिले वासियों से अपील की है कि आप स्वयं अपने घर को और अपने आसपास के स्थल को साफ एवं स्वच्छ रखेंगे तो संपूर्ण जिला स्वच्छ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें एक दूसरे को स्वच्छता का संकल्प लेना चाहिए और दिलाना चाहिए। ताकि पूरे जिले को स्वच्छ रखा जा सके। बता दे की आज रविवार को सुबह करीब 9:45 बजे जिलाधिकारी सावन कुमार ने समाहरणालय परिसर से उपस्थित स्वच्छता ही सेवा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मौके पर उपस्थित उप विकास आयुक्त (DDC) ज्ञान प्रकाश, डीआरडीए निदेशक कैमूर प्रीतम आनंद, भभुआ सदर एसडीएम विजय कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कृष्ण मुरारी गुप्ता, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अक्षय कुमार पांडे, जिला समन्वयक नरेंद्र कुमार सहित काफी संख्या में पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।