जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के बीच कांग्रेस ने एक बड़ा फैसला लिया है. करीब 44 साल बाद जम्मू-कश्मीर के किसी युवा को भारतीय युवा कांग्रेस की टॉप पोस्ट दी गई है. जी हां, कभी गुलाम नबी आजाद IYC के अध्यक्ष बने थे. अब श्रीनिवास बीवी की जगह चिब को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. फिलहाल वह भारतीय युवा कांग्रेस के महासचिव हैं. पूर्व
कांग्रेसी नेता आजाद 1980 में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे. कुछ समय पहले यह खबर आई थी कि उदय भानु चिब विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया. वह जम्मू नॉर्थ से टिकट चाहते थे लेकिन सीट कांग्रेस ने सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस को दे दी. कुछ घंटे पहले भारतीय यूथ कांग्रेस ने राहुल गांधी के साथ चिब की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी. इसके बाद चिब ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की. आइए जानते हैं चिब के बारे में.