उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने आज जिले में आयोजित झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा – 2023 (जे.जी.जी.एल.सी.सी.ई. – 2023) के दौरान लुबी सर्कुलर रोड स्थित श्री श्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट (एसएसएलएनटी) महिला महाविद्यालय, हिरक रोड स्थित माउंट लिटेरा जी स्कूल सहित अन्य परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने ऑब्जर्वर, सेंटर सुपरीटेंडेंट, स्टेटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी से सुरक्षा, विधि व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, मोबाइल जैमर सहित अन्य
सुविधाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त की। साथ ही कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मोबाइल जैमर तो परीक्षा केंद्रों में लगाना बिलकुल सही है लेकिन इंटरनेट सेवा को रोकना अंधेरी नगरी चौपट राजा से कम नहीं है क्योंकि इसके वजह से कितने कार्य बाधित हुए। प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से