स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली एंकर: कैमूर जिले में जिलाधिकारी सावन कुमार के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान DRDA के निदेशक प्रीतम आनंद ने बताया कि स्वच्छता जीवन का अभिन्न हिस्सा है और सभी को इसे अपनाना चाहिए। जिला समन्वयक नरेंद्र कुमार ने कहा कि स्वच्छ रहने से बौद्धिक विकास होता है और यह सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।
दुर्गावती प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी ऋचा मिश्रा के नेतृत्व में साइकिल से रैली निकाली गई, जो डहला मोड़ से शुरू होकर विभिन्न स्थानों से होती हुई कर्णपुरा में समाप्त हुई। इस रैली में भाग लेने वाले ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच भी किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ऋचा मिश्रा ने बताया कि स्वच्छता सेहत के लिए अत्यंत आवश्यक है, जबकि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संगीता सिन्हा ने कहा कि गंदगी से कई बीमारियां उत्पन्न होती हैं। यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। रैली में कर्णपुरा पंचायत के मुखिया अंगद यादव और जिला सलाहकार SLWM संदीप कुमार श्रीवास्तव समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे। (1) बाईट—: कैमूर डीआरडीए