पितृपक्छ में, ,मारवाड़ी विकास ट्रस्ट सभी के समस्त पूर्वजों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए समाज के सभी वर्गों को को दे रहा है एक मौका, एक प्रस्तावित 100 कमरे का वैवाहिक रिजॉर्ट धनबाद के हृदय स्थल राज आंगन परिसर में बनाने हेतु कटिबद्ध है । जैसा कि सभी को ज्ञात है कि हिंदू मान्यताओं के अनुसार हमारे पूर्वजों की आत्माएं पन्द्रह दिवसीय पितृ पक्ष उत्सव मनाने हेतु पृथ्वी पर आती है एवम इस दौरान जो भी व्यक्ति अपने पितरों के लिए विशेष पूजा, श्राद्धकर्म एवं दान करता है उनको दीर्घायु, पुत्र पौत्रदि, यश, स्वर्ग पुष्टि, आत्मबल, लक्ष्मी सुख-साधन, धन्य धन्य से परिपूर्ण होने का पूर्वजो से आशीर्वाद मिलता है। ट्रस्ट ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि “एक कमरा माॅ या पूर्वजों के नाम” तीन लाख दान राशि देकर ट्रस्ट को आर्थिक सहयोग करते हुए अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति हेतु ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित सामाजिक रिजॉर्ट जो कि वर्षों वर्षों तक समाज के हित में कार्य करने की आशा रखता है उसे आर्थिक सहयोग करने की अपील करते हैं।
स्कीम केवल ” पितृ उत्सव ” हेतु लाई गई है जिसके अंतर्गत सहमति की अंतिम तिथि 2 अक्टूबर रखी गई है। ट्रस्ट,समाज के सभी बंधुओ से करवदध प्रार्थना करता है कि ,लोग अपने पितरों की याद एवं सम्मान में एक कमरे की दान राशि देकर समाज के प्रस्तावित रिजॉर्ट को आर्थिक सहयोग देने की कृपा करें ताकि आपके समाज का सपना जल्द से जल्द पूर्ण हो सके। आज धनबाद क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर, उपस्थित ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री अनील मुकीम, वरीय सलाहकार श्री योगेंद्र तुलस्यान, सलाहकार श्री बाबूलाल अग्रवाल, सलाहकार विनोद तुलस्यान, सचिव श्री विनोद पसारी, उपाध्यक्ष चेतन गोयंका ,उपाध्यक्ष डी एन चौधरी, सहसचिव अनिल गुप्ता, सहसचिव शंकर नारनोली, कोषाध्यक्ष श्री श्याम पसारी, कोषाध्यक्ष श्री वेद प्रकाश केजरीवाल, विजय हाङोदिया, जितेंद्र अग्रवाल, सुरेश पोद्दार, कुलदीप अग्रवाल, बसंत हेलीवाल ने पत्रकारों को बताया।प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के धनबाद क्लब से।