स्टोरीबिहार के गया में एनआईए का छापा पड़ा है. जेडीयू नेता मनोरमा देवी के आवास पर रेड हो रही है. हालांकि अभी तक अधिकारिक तौर पर वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है लेकिन दर्जन भर की संख्या में पहुंचे सुरक्षा बलों ने मनोरमा देवी के आवास को घेर रखा है. घर के अंदर पदाधिकारी पूछताछ में जुटे हैं. कनेक्शन खंगाल रही एनआईए: बताया जाता है कि एनआईए के पास सूचना आई थी. जिसके बाद एनआईए की टीम छापेमारी करने आई है. किस तरह का कनेक्शन जेडीयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के संबंध में एनआईए को प्राप्त हुआ है, इसके संबंध में अभी कोई कुछ खुलकर नहीं बता रहा है. जानकारी के अनुसार सुबह से ही एनआईए के टीम यहां पहुंची और छापेमारी हो रही है. मनोरमा देवी के घर पर पहुंचने वाले किसी भी व्यक्ति को बाहर ही रोक
दिया जा रहा है. आवास को पूरी तरह से घेराबंदी कर कार्रवाई हो रही है. वैसे नक्सली कनेक्शन की कुछ सूचना के बाद एनआईए की छापेमारी की जानकारी सोर्स बता रहे हैं. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है. अधिकारी फिलहाल कुछ नहीं बोल रहे हैं. याद दिलाएं कि कई साल पहले मनोरमा देवी के प्रति बिंदी यादव की गिरफ्तारी की गई थी. नक्सलियों को आर्म्स सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तारी हुई थी. काफी संख्या में कारतूस की बरामदगी हुई थी. संभवत इस मामले में एनआईए की छापेमारी हो सकती है. फिलहाल पिछले साल कोरोना काल में बिंदी यादव की मौत हो गई थी. बिंदी यादव की मौत के बाद आज गुरुवार को मनोरमा देवी के आवास पर छापेमारी हो रही है.