राजनगर प्रखंड क्षेत्र में भारी बारिश से नदी, नाले और तालाब उफान पर हैं। भारी बारिश के कारण ईचा खरकाई डैम का मुख्य नहर लबालब हो गया है। मंगलवार को राजनगर के श्यामनगर फार्म के पास ईचा डैम का दायीं मुख्य नहर का पानी उफानते हुए ब्रांच कैनल (शाखा नहर) में चला गया। यहां लोहे की गेट की जगह मिट्टी मुरुम से शाखा नहर को बंद
रखा गया था। जो तेज पानी के बहाव से टूट गया और मुख्य नहर में भरा सारा पानी तेज धार के साथ शाखा नहर में बहते हुए राजनगर उरांव बस्ती और मुड़ियापाड़ा के साहू कॉलोनी के कई घरों तक पहुंच गया। जब मौसम बिल्कुल साफ था। बारिश भी नहीं हो रही थी। ऐसे समय में अचानक तेज पानी का धार नहर से उफान मारते हुए घरों में घुसने लगा। जिससे लोग अवाक रह गए। लोगों में अफरा-तफरी मच गई और घरों से सामानों को हटाने में लग गए।