रानीगंज मे शहर समेत कस्बा व गांवों में विश्व के निर्माता भगवान विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर रानीगंज के विभिन्न इलाके के साथ सालडांगा स्थित रानीगंज टीडीबी कॉलेज के समीप समाजसेवी रानू रवानी के नेतृत्व में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया। पूजा स्थल पर अलौकिक दृश्य देखने को मिला, जहाँ विधि-विधान के साथ रानीगंज के विशिष्ट पुरोहित प्रवीण पाण्डेय द्वारा पूजा-अर्चना संपन्न कराई गई।
खास बात यह रही कि छोटे-छोटे बच्चों ने पूजा में शामिल होकर भगवान विश्वकर्मा के जयकारे लगाए। पूजा के बाद प्रसाद का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित रानू रवानी ने बताया कि यहाँ पिछले 16 वर्षों से विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया जाता है। भगवान विश्वकर्मा को खिचड़ी का भोग लगाकर इसे भक्तों के बीच वितरित किया जाता है। कार्यक्रम में आकाश रवानी,रोहित गोप,बिट्टू ठाकुर,सहित तमाम स्थानीय लोग मौजूद रहे। इस आयोजन ने पूरे इलाके में उत्साह और भक्ति का माहौल बना दिया।