कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एक महिला डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या की घटना के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की रानीगंज शाखा की तरफ से लगातार आंदोलन जारी है। इसी क्रम में आज संगठन के रानीगंज कार्यालय से एक विरोध रैली निकाली गई, जो मुख्य सड़क तक पहुंची। इस मौके पर काले गुब्बारे और एक सफेद गुब्बारा छोड़कर ‘जस्टिस फॉर अभया’ की मांग को फिर से उठाया गया। इस विरोध रैली में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की रानीगंज शाखा की अध्यक्ष डॉक्टर चैताली बसु,सचिव डॉ पियाली दास गुप्ता,कोषाध्यक्ष डॉ सुमित अग्रवाल,डॉ एसके बसु, डॉ समीरान दास गुप्ता,डॉ अनिर्बन घोष,डॉ एस माजी,डॉ बुलबुल सामंत, सुभोजित दे और अन्य सदस्य शामिल थे। इस दौरान डॉ. चैताली बसु ने कहा कि अब तक उस महिला डॉक्टर को न्याय नहीं मिला है, जिसकी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी। जब तक उसे न्याय नहीं मिलता, संगठन की रानीगंज शाखा लगातार आंदोलन करती रहेगी।
इस आंदोलन के तहत संगठन द्वारा हर रविवार को ‘अभया क्लीनिक’ का आयोजन किया जा रहा है, जो सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक चलेगा। इस क्लीनिक में हर व्यक्ति की निशुल्क चिकित्सा की जाएगी। इसके अलावा, हर गुरुवार को स्ट्रीट कॉर्नर मीटिंग आयोजित की जा रही है। इस गुरुवार को पीर बाबा की मजार के पास स्ट्रीट कॉर्नर मीटिंग होगी,जहां चादर चढ़ाई जाएगी। डॉ. बसु ने कहा कि लोगों को जागरूक करना जरूरी है ताकि महिला डॉक्टर को न्याय मिल सके और दोषियों को कड़ी सजा दी जा सके। उन्होंने भारत की न्यायपालिका पर विश्वास जताया और कहा कि जब तक महिला डॉक्टर को इंसाफ नहीं मिलता, उनका आंदोलन जारी रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने कोलकाता पुलिस के नए कमिश्नर से उम्मीद जताई कि वह इस मामले को सही तरीके से संभालेंगे और जल्द न्याय दिलाने में सफल होंगे।