कैमूर जिला प्रशासन के द्वारा स्वच्छता रैली के माध्यम से पैदल चलकर सड़कों पर लगाये जागरूकता अभियान के नारे वही 17 सितंबर को आज स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया. कैमूर जिला स्तरीय कार्यक्रम का उप विकास आयुक्त ज्ञान प्रकाश के द्वारा किया गया स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ करते हुए स्वच्छता के प्रति सभी पदाधिकारीयों द्वारा शपथ भी लिया गया कहा गया कि स्वच्छता ही हमारे जीवन को सुदृढ़ एवं रोगों से मुक्ति दिलाती है। कैमूर जिले के सभी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी हर जगहो पर आज स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ करते हुए स्वच्छता अपनाने की बात कही गई। मौके पर उप विकास आयुक्त ज्ञान प्रकाश व डायरेक्टर प्रीतम आनंद ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन को प्रारम्भ किया है. 15 अगस्त 2014 से स्वच्छता अभियान शुरू हुआ है। स्वच्छताकर्मियों का स्वच्छता पखवाड़ा का रूप रेखा तैयार किया गया है। वही कैमूर जिला प्रशासन के द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024 का दीप प्रज्वलित कर स्वच्छता के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आज दिनाँक 17.09.2024 को ग्रामीण विकास विभाग बिहार से प्राप्त निदेश के आलोक में स्वछता ही सेवा का शुभारंभ के साथ-साथ प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण लाभुक जिनका आवास पूर्ण हो चुका है उनका गृह
प्रवेश का कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्ण आवास वाले लाभुकों को प्रतीकात्मक चाभी उप विकास आयुक्त एवं निदेशक डीआरडीए प्रीतम आनंद के द्वारा दिया गया। बताते चले कि प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिला को कुल 3456 लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इन लक्ष्य के विरुद्ध योग्य लाभुकों को आवास की स्वीकृति लगातार प्रदान करने की कार्रवाई की जा रही है। अब तक 1763 लाभुकों को आवास स्वीकृत किया जा चुका है। विभागीय निदेश के आलोक में इन सभी लाभुकों को स्वीकृति पत्र वितरण का कार्यक्रम पूरे जिले में किया जाना है। कैमूर जिले में स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ भी जिला सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त ज्ञान प्रकाश द्वारा किया गया। उप विकास आयुक्त के द्वारा जिला में कुल 10 लाभुकों को स्वीकृति पत्र वितरित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम करने के बाद स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत सभी पदाधिकारीयों द्वारा सड़कों पर स्वच्छता का स्लोगन बोलते हुए पदाधिकारीयों ने कहा स्वच्छता को अपनाएंगे गंदगी दूर भगाएंगे आदि कई नारे लगाते हुए स्वच्छता को अपनाने की जिलेबासियों से अपील किया गया इस कार्यक्रम का संचालन डीआरडीए निर्देशक प्रीतम आनंद कर रहे थे। इस अवसर पर जिला समन्वयक नरेंद्र कुमार लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, राज्य साधन सेवी संदीप कुमार श्रीवास्तव, आवास योजना के सुधीर कुमार पांडेय, डीपीओ जिला गंगा समिति मोहन कुमार सिंह एवं सभी प्रखंड समन्वयक मौजूद रहे।