शुक्रवार से हो रही बारिश के कारण दुर्गापुर के कई निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। खास तौर पर दुर्गापुर में तमला नदी के तटवर्ती मेंनगेट के तमला ब्रिज, स्टील पार्क और रिवरसाइड में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए। बड़ी संख्या में घर बारिश के पानी से चारों तरफ से घिर गए। बाढ़ के खतरे को देखते हुए तटवर्ती इलाकों में रह रहे कई परिवारों को पलायन कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी। वही दुर्गापुर नगर निगम और प्रशासन के तरफ से बाढ़ की खतरे को देखते हुए उन इलाकों में निगरानी की जा रही है। इस बीच दुर्गापुर नगर निगम के प्रशासक बोर्ड की चेयरपर्सन अनिंदिता मुखर्जी व प्रसाशक बोर्ड के सदस्य धर्मेंद्र यादव ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उन्होंने स्टील पार्क व रिवर साइड समेत अन्य इलाकों में जाकर हालात का जायजा लिया। प्रशासक बोर्ड की चेयरपर्सन अनिंदिता मुखर्जी व प्रसाशक बोर्ड के सदस्य धर्मेंद्र यादव ने स्थानीय लोगों से बातचीत की और उन्हें भरोसा दिलाया कि नगर निगम एवं प्रशासन के तरफ से उन्हें हर संभव सहयोग किया जाएगा। जो इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं और बारिश के पानी से घिरे हुए हैं, वहां
फंसे लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। इतना ही नहीं अस्थाई राहत शिविरों में रह रहे लोगों तक हर प्रकार की सुविधा पहुंचाई जा रही है। वहीं दूसरी तरफ लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण तमला नदी का जलस्तर उफान पर है। रिवरसाइड में तमला नदी का पानी ब्रिज के ऊपर से बह रहा है और सड़क पूरी तरह से पानी में डूब चुकी है तथा यहां आवागमन ठप हो गया है। वहीं दूसरी तरफ पिछले 24 घंटे के दौरान दुर्गापुर में लगभग 70 मिली मीटर बारिश हुई है। लगातार भारी बारिश की वजह से दुर्गापुर बैराज में भी पानी का दबाव बढ़ रहा है और यहां से पानी छोड़े जाने की मात्रा बढ़ा दी गई है। दुर्गापुर बैराज से लगभग 84 हजार 550 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। सूत्रों का कहना है कि अगर बारिश का सिलसिला जारी रहा तो दुर्गापुर बैराज से पानी छोड़े जाने की मात्रा और बढ़ाई जा सकती हैं। ऐसे में दामोदर नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी के तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को प्रशासन के तरफ से सतर्क किया गया।