रानीगंज के गिरजापाड़ा इलाके में स्थित सेलिब्रेट हॉल में टीएमसी पार्षद राजू सिंह के नेतृत्व में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के अधिकारियों द्वारा रक्त संग्रह किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों में रानीगंज के प्रख्यात डॉक्टर एस.माजी , टीएमसी नेता संदीप भालोटिया,पुणेन्दु बनर्जी, मानस दास,रानीगंज मिशन उड़ान की अध्यक्ष कंकणा सिन्हा और सचिव शांतनु दास शामिल थे। इस दौरान राजू सिंह ने बताया कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता।रक्त की एक बूंद किसी मरते हुए इंसान को जीवनदान दे सकती है। इसी विचार को ध्यान में रखते हुए इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया
कि 50 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है।कार्यक्रम में डॉक्टर एस.माजी ने अपने वक्तव्य में राजू सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे उन्हें कोरोना काल से जानते हैं और उस समय भी उन्होंने लोगों की सेवा की थी। राजू सिंह ने राजनीति में किसी पद के लिए नहीं, बल्कि लोगों की सेवा के लिए कदम रखा है। इसके साथ ही डॉक्टर माजी ने रक्तदान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता और यह रक्तदान करने वाले व्यक्ति के लिए भी स्वास्थ्यवर्धक होता है। कंकणा सिन्हा ने कहा कि राजू सिंह के नेतृत्व में हर साल इस शिविर का आयोजन किया जाता है। उन्होंने सभी से आगे आकर रक्तदान करने का आग्रह किया।