एसएसबी बन्नुबागीचा के द्वारा गांधी जयन्ती कें अवसर पर श्रृंगी ऋषि मन्दिर में सफ़ाई अभियान । लखीसराय जिला के सूर्यगढ़ा प्रखंड (कजरा)में 02 अक्टूबर 2022 रविवार को 32 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमाण्डेंट श्री ललित कुमार और एसपी अभियान श्री मोतीलाल के दिशा निर्देश पर डी समवाय बन्नुबगीचा के असीसटेंट कमानडेंट जसबीर सिंह तोमर द्वारा श्रृंगी ऋषि मंदिर प्रांगण में गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया गया। इसके पूर्व भी हर घर तिरंगा के तहत श्रृंगी ऋषि पहाड़ के सबसे ऊँची चोटी पर तिरंगा फराया गया था ,और असिसटेंट कमांडें जसबीर सिंह तोमर द्वारा बताया गया की स्वच्छता केवल हमारे घर ,सड़क तक के लिये ही ज़रूरी नहीं होती है। यह देश और राष्ट्र की आवश्यकता होती है इससे न केवल हमारा घर आँगन ही स्वच्छ रहेगा बल्कि पूरा देश भी स्वच्छ रहेगा। इसी के मद्देनज़र भारत सरकार के सभी कार्यक्रम को पूरे धूम धाम से मनाते रहेंगे और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे लोगों को जागरूक करते रहेंगे ताकि देश बिकास के और बढ़ते रहे। इस कार्यक्रम में सशत्र सीमा बल के जवानों और स्थानीय लोगों एवम् मंदिर के पुजारी द्वारा भी सहयोग किया गया ।
Posted inBihar