साइबर ठगों ने महिला पुलिसकर्मी समेत तीन लोगों को फांसकर 67 लाख रुपये ऐंठ लिए। तीनों ने साइबर थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। साइबर पुलिस ने पीड़ितों से विस्तृत विवरण जानने के बाद साइबर बदमाशों की नकेल कसने में जुट गई है।सुंदरपुर के गुलाब लाल श्रीवास्तव को साइबर ठगों ने आधार कार्ड के फर्जी इस्तेमाल का डर दिखाकर 57 लाख रुपये ठग लिए। डर के चलते, श्रीवास्तव ने 13 सितंबर को चेक के माध्यम से कई किश्तों में पैसे दिए।
सारनाथ के अरविंद सिंह को पार्ट टाइम नौकरी का झांसा देकर उनके बैंक खाते से 7 लाख 3 हजार 714 रुपये निकाल लिए। गीता सिंह के साथ भी एक साइबर ठग ने पेंशन का झांसा देकर उनके खाते से पैसे काट लिए।गीता ने बताया कि उन्हें फोन कर बताया कि गया ट्रेजरी से बोल रहा हूं। आपका पेंशन बन गया है, एक लिंक भेज रहा हूं क्लिक कर चेक करिए। उन्होंने स्टेटस जानने को क्लिक किया तो 10 लाख रुपये कट गए।