पश्चिमी क्षेत्र व पहाड़ों पर हो रही लगातार वर्षा के चलते गंगा के जलस्तर में जारी उफान और तेज हो चला है। शनिवार की शाम चार बजे तक आठ घंटे में ही 80 सेमी पानी बढ़ गया था। सुबह आठ बजे 68.34 मीटर रहा गंगाजल, शाम चार बजे 69.14 मीटर पर पहुंच गया था।
महज तीन दिनों चार मीटर से अधिक बढ़ चुका पानी गंगा तट के सभी घाटों व घाट किनारे मंदिरों को एक बार फिर डुबा चुका है। असि स्थित सुबह-ए-बनारस के मंच तक पानी लहरा रहा है तो हरिश्चंद्र घाट की गलियों व मणिकर्णिका घाट की छत पर शवदाह शुरू हो गया है। आरती स्थल भी बदल दिए गए हैं।