कैमूर जिलाधिकारी सावन कुमार के द्वारा शनिवार को स्वच्छता के प्रति सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया स्वच्छता कार्यक्रम पूरे जिले में वार्ड स्तर तक चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम का मुख्य थीम स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता है। यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत सभी गांव में सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी को चिन्हित करना एवं व्यापक साफ सफाई का कार्यक्रम चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। उप विकास आयुक्त सह उपाध्यक्ष जिला जल स्वच्छता समिति के द्वारा कार्यक्रम की तय रुप रेखा को बताया गया। जिसमें 14 सितंबर को जीविका एवं पर्यवेक्षक के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. 15 सितंबर को
जिले के सभी गांवों में सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी को चिन्हित कर पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा. 16 सितंबर को श्रमदान एवं दीप स्वच्छता के नाम कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. 17 सितंबर को जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस प्रकार 2 अक्टूबर तक अलग अलग कार्यक्रम के तहत स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। वहीं सभी कर्मियों के साथ मीटिंग के दौरान डीआरडीए निदेशक प्रीतम आनंद ने बताया कि 10 वर्ष पूरा होने पर इसे उत्सव के रूप मे मनाया जाएगा। सभा के दौरान जिला सामान्यक नरेंद्र कुमार ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत 10 वर्ष पूरे होने पर स्वच्छता ही सेवा 2024 अंतर्गत एसबीएम के कारण क्षेत्र में आए बदलाव एवं उपलब्धियों को उत्सव के रूप में मनाया जाना है।