झारखंड निषाद विकास संघ ने झारखंड स्वराज पार्टी का किया ऐलान |

झारखंड निषाद विकास संघ ने झारखंड स्वराज पार्टी का किया ऐलान |

झारखंड निषाद विकास संघ झारखंड स्वराज पार्टी का किया एलान,करेंगे सामाजिक विकास व उत्थान : पप्पू निषाद विधानसभा में समाज के 5 विधायक बनाने का संकल्प ले: किशोर निषाद समाज को एक मंच पर लाना मेरा उदेश: अनिल केवट जब जब युवा बोला तब तब सरकार डोला है: अनिल निषाद वरीय पत्रकार जे कुमार जीतू व कुमार अजय को संघ की तरफ निषाद राज सम्मान पत्र से स्मानित किया समाज के विकास व सामाजिक उत्थान के लिये के लिये न्यू टॉउन हाल धनबाद में झारखंड निषाद विकास संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह समाजसेवी पप्पू निषाद ने कहा कि झारखंड स्वराज पार्टी का घोषणा के दौरान कहा कि समाज को एक सूत्र में पिरोने की संकल्प के साथ पार्टी का निर्माण की घोषण की ,समाज के उत्थान पर बल दिया ताकि हमारे समाज के लोग भी सांसद विधायक बन सके। श्री निषाद ने कहा कि आज केवट, धीवर, मल्लाह, चौधरी,साहनी, निषाद, कापरी, कैवर्थ, जलछत्री, बिंद, मंडल,कश्यप, चाँय को एक सूत्र में बंधना है। हम किसी के पास टिकट मांगने नही जाएगा,हर विधनसभा में 40,50 हजार से लेकर लाख सवा लाख की। आबादी मौजूद है,समाज के उत्थान के लिये हमलोगों को एकजुट होना होगा।अब हमलोग छलने वाले नही है,समाज अब जाग चुका है,वक्ताओं ने कहा कि लोचन निषाद व समाधान निषाद ने समाज के सैकड़ो मल्लाह के काफिले के साथ सीता चोरी घाट पर फांसी अंग्रेजो ने दिया था,जिन्होंने अंग्रेजो को लोहा का चना चबाने पर विवश कर दिया था। समाज के सभी प्रबुद्ध लोगो को अंग बस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। झारखंड नृत्य प्रस्तुत किया। केंद्रीय अध्यक्ष किशोर निषाद ने कहा कि संकल्प लेने की जरूरत पर बल दिया।महापुरुष के मार्ग पर चलकर समाज का विकास करने की बात कही। मूखिया रोबिन चंद्र धीवर ने कहा की समाज के सभी उपजातियों को हक़ अधिकार दिलाने के लिये सबको आगे बढ़े,बच्चे को शिक्षित बनाये,रामायण ,महाभारत सब पुराणों में निषाद मल्लाह केवट का देन है,हमारी उदारता को लोग कमजोर समझे,28 में 15 राज्य में हमारे समाज को आरक्षण प्राप्त है,हमलोगों को टुकड़ो में बांटा गया है,पुराणों में हमारे समाज का उदाहरण मिलेगा। जिला अध्यक्ष अनिल केवट ने कहा कि समाज मे एकजुटता के कारण 4 जिला परिषद सदस्य व 10 मुखिया हमारे समाज के लोग है,आने वाला चुनावो में उपस्थित दर्ज करायेंगे।

सामाजिक महिला संतोषी आनंद ने कहा कि 3 लाख की आबादी है सब संगठित होकर सांसद विधायक दे सकते है,साथ ही शिक्षा पर जोर दिया। जमशेदपुर के सविता केवर्त ने कहा कि महिलाओं की अपार भीड़ समाज को देख कर लग रहा है की हमारे समाज की महिला अब किसी से कम नही है। गढ़वा के वक्ता अनिल चौधरी व बिरेन्द्र चौधरी अनुज चौधरी ने कहा कि समाजसेवी, समाजसुधा र ,मूखिया,पार्षद, पत्रकार,जीप सदस्य,भावी विधायक सांसद बन सकते है,सभी को शिशनिक रूप से लोगो को आगे बढ़ने पर बल दिया,समाज के बंचित बंचित को लाभवनवित होने की बात कही,आज वीरांगना फूलन देवी के हत्यारा शेर सिंह राणा जिंदा है,आज अत्यचार जुल्म के खिलाफ लड़ाई की आवश्यकता है। समाज के सभी दिवंगत समाजसेवी व नेताओ के याद में 1 मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त श्रद्धांजलि दी। समाजिक कार्य के बेहतर कार्य करने वालो को निषादराज सम्मान से वरीय पत्रकार जितेन्द्र कुमार जीतु व कुमार अजय,कृषि में बेहतर कार्य के लिये रवि निषाद,अंकिता देवी,आरती देवी, राधा देवी,राखी देवी, रीता देवी,लवली देवी को भी सम्मानित किया गया। सहित अन्य कार्य मे बेहतर कार्य व कार्यक्रम की सफलता के लिये भी लोगो को भी निषादराज सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जय निषाद राज, के नारो से गूंजा।मौके पर अनुज चौधरी, मुखिया रोबिन चन्द्र धीवर,सविता केवर्त,संतोषी आनंद,मोतीलाल सरकार,कमलेश सैनी,जगदीश केवट,अजय चौधरी, अनिल कुमार, राज कुमार मल्लाह, सहदेव महतो,पप्पू निषाद,बद्री मल्लाह,बंटी कुमार,गौर केवट, आरती देवी,ममता देवी,मनोज निषाद,अनिल निषाद,दुखन निषाद,नागेश्वर केवट,अशोक मल्लाह,रवि निषाद, राजू मल्लाह,महानंद धीवर,सूरज निषाद,बैजनाथ केवट,उत्तम केवट,दिलीप मल्लाह,सुनील निषाद,नागेंद्र कुमार,अजय सहनी, सहित अन्य लोग मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन महासचिव राजा निषाद व जिला अध्यक्ष अनिल केवट एवं अध्यक्षता व धन्यबाद ज्ञापन केंद्रीय अध्यक्ष किशोर निषाद ने किया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *