बिहार की राजनीति में हाल ही में एक नया विवाद उत्पन्न हुआ है। तेजस्वी यादव ने दिए एक इंटरव्यू में दावा किया कि नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी से माफी मांगते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड किया था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू के मंत्री अशोक चौधरी ने इस वीडियो को सार्वजनिक करने की चुनौती दी। अब, राजद ने 8 अगस्त 2022 का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें नीतीश कुमार राबड़ी देवी के सामने हाथ जोड़े हुए नजर आ रहे हैं।
यह वीडियो 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास का है, लेकिन इसमें कोई ऑडियो नहीं है, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा कि नीतीश कुमार उस समय क्या कह रहे थे। इस वीडियो ने बिहार की सियासत में नया मोड़ ला दिया है और अब दोनों पार्टियों के बीच एक नई बहस छिड़ गई है।