केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को हिंदी के राजभाषा बनने के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित राजभाषा हीरक जयंती समारोह और चौथे अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। यह सम्मेलन 14-15 सितंबर को भारत मंडपम में हो रहा है।
समारोह में, शाह एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे और ‘राजभाषा भारती’ पत्रिका के हीरक जयंती विशेषांक का लोकार्पण भी करेंगे। इसके अलावा, वे राजभाषा गौरव और राजभाषा कीर्ति पुरस्कार भी प्रदान करेंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य हिंदी भाषा की प्रगति और उसके महत्व पर ध्यान केंद्रित करना है।