बाघमारा विधानसभा के खानूडीह पंचायत के निवासियों का कहना है कि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा। दलालों की ओर से यह दावा किया जा रहा है कि 20 हजार रुपये देने पर आवास मिल सकता है। यह स्थिति तब है जब जनमीन लाभुक वर्षों से अपने अधिकारों का इंतजार कर रहे हैं। खानूडीह पंचायत की व्यवस्था इतनी कमजोर है कि इसे
सुधारने की कोई स्पष्ट योजना नहीं दिख रही। पंचायत के मुखिया, उप मुखिया, और पंचायत सचिव अपनी जिम्मेदारियों को ठीक से निभाने में असमर्थ दिख रहे हैं, जिससे पंचायत का विकास रुका हुआ है। इन समस्याओं का समाधान न होने के कारण यहां के लोग लगातार असंतोष और निराशा का सामना कर रहे हैं।