इस वर्ष स्वच्छता अभियान की थीम स्वभाव स्वच्छता -संस्कार स्वच्छता है। अभियान की सफलता व हाल के दिनों में स्वच्छता के क्षेत्र में आए बदलाव व उपलब्धियों को उत्सव के रूप देने के लिए बनाए रखना है। जिसका मुख्य उद्देश्य स्वच्छ व पर्यावरण को हरा भरा बनाए रखना है। इसके लिए आमलोगों की सहभागिता सुनिश्चित करना है। इस अभियान की सफलता के लिए उप विकास आयुक्त ज्ञान प्रकाश ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का जिले में विधिवत शुभारंभ कैमूर डीएम सावन कुमार के द्वारा की जाएगी। जो 2 अक्टूबर तक किया जाना है। उप विकास आयुक्त ज्ञान प्रकाश ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता की थीम पर आयोजित किया जा रहा है। इससे पूर्व आगामी 14 सितंबर को जीविका व स्वच्छता पर्यवेक्षकों के माध्यम से जागरूकता अभियान संचालित किया जाएगा।
15 सितंबर को जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतो के सभी गांवों में वैसे स्थान पर जहां वर्षों से कचरो का अंबार है। 16 सितंबर को सार्वजनिक स्थलों पर श्रमदान अभियान एवं दीप स्वच्छता के नाम कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे वहीं 17 सितंबर को जिला स्तरीय कार्यक्रम 18 सितंबर को बिहार हमारा गौरव स्वच्छता हमारी पहचान कार्यक्रम के तहत चिन्हित धरोहर स्थल पर विशेष सांस्कृतिक उत्सव आयोजित किए जाएंगे। 19 सितंबर को जीविका के माध्यम से सामुदायिक संगठन में सफाई अभियान व स्वच्छता चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 2 अक्टूबर तक अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला समन्वयक नरेंद्र कुमार ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत 10 वर्ष पूरे होने पर स्वच्छता ही सेवा 2024 अंतर्गत एसबीएम के कारण स्वच्छता के क्षेत्र में आए बदलाव व उपलब्धियों को उत्सव के रूप में मनाया जाना है। यह कार्यक्रम 14 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक संचालित किया जाएगा।