रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में गुरुवार को निःशुल्क हड्डियों की जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 70 लोगों ने विशेषज्ञ डॉक्टर से अपनी हड्डियों की समस्याओं की जांच करवाई। मशहूर आर्थोपेडिक चिकित्सक डॉ. अरुपानंद पाल और उनकी टीम ने हड्डियों के अलावा साइटिका और न्यूरोलॉजिकल समस्याओं की भी जांच की। शिविर में बीएमडी,न्यूरोपैथी और यूरिक एसिड की जांच की गई, जिनमें गाउट और अर्थराइटिस जैसी समस्याओं का निःशुल्क परीक्षण किया गया। डॉ. पाल ने बताया कि बीमारियों की जांच के साथ-साथ चिकित्सा से संबंधित सलाह भी निशुल्क दी गई। इस बारे में डॉक्टर अरूपानंद पाल ने कहा कि आज तकरीबन 70 लोगों के हड्डियों की जांच की गई यहां पर तीन तरह की जांच की गई इसमें बीएमडी न्यूरोपैथी और यूरिक एसिड की जांच की गई उन्होंने कहा कि इन बीमारियों की वजह से मरीजों को विभिन्न प्रकार की परेशानियां होती हैं आज यहां पर इन सभी बीमारियों के निशुल्क जांच किए गए इसके साथ ही यहां पर उनको चिकित्सा से संबंधित सलाह भी निशुल्क दी गई। रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के स्वास्थ्य
विभाग के चेयरमैन प्रदीप बाजोरिया ने कहा कि आज डॉक्टर अरुपानंद पाल और उनकी पत्नी डॉक्टर स्मिता पाल तथा उनकी पूरी टीम द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई उन्होंने कहा कि रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स द्वारा समय-समय पर इस तरह की मेडिकल कैंप लगाए जाते हैं जिससे कि चेंबर के सदस्यों के स्वास्थ्य के देखभाल हो सके उन्होंने कहा कि आज तक निबंध 70 से 80 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव अरुणामोई कुंडू ने बताया कि आज यहां पर अरूपानंद पाल द्वारा लोगों की हड्डियों की निशुल्क जांच की गई इसके लिए उन्होंने उन्हें धन्यवाद दिया उन्होंने कहा कि इस तरह के लोग अभी भी हमारे समाज में हैं इसी वजह से हमारा समाज चल रहा है उन्होंने कहा कि जिस तरह से आज अरूपानंद पाल ने समय दिया और लोगों की जांच की इसके लिए और रानीगंज के लोगों और रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से वह डॉक्टर पाल को धन्यवाद देना चाहते हैं।