पूरे कोयलांचल भागवत ज्ञान गंगा बह रही है। जी हां इन दिनों पूरे कोयलांचल में स्थान स्थान पर भागवत पुराण की कथा का आयोजन भक्तों को भक्ति में झूमा रहा है। लोग काफी उत्सुकता के साथ इस भागवत पुराण रूपी गंगा में स्नान कर रहें हैं। कथा के दौरान तरह तरह की नृत्य, नाटिका ,भजन कीर्तन और आरती कथा में चार चांद लगा रहें हैं लोग काफी संख्या में खास कर महिलाएं कथा श्रवण करने आतीं हैं। धनबाद के धनसार स्थित सिद्धि विनायक में आयोजित सप्ताह व्यापी कथा के छठे दिन बुधवार को कथा में वृंदावन से पधारे आचार्य दीपक भाई जोशी ने भक्तो से कहा की — भगवान ने किस तरीके से गोपियों के संग ब्रश की राश लीला का वर्णन कर मथुरा गमन कथा एवं कंस वध लीला का विधिवत व्याख्यान करते हुए द्वारकाधीश एवं रुक्मणी मंगल करते हुए भक्तों को भक्ति मैं डुबो दिया l
भजन राधा रानी भगत भैया बधाई बजे बरसाने में कल गुरुवार को श्री कृष्ण की द्वारिका लीला, सुदामा चरित्र व्यास पूजन उत्सव पर प्रकाश डाला जाएगा । इस कार्यक्रम का आयोजन , मनिया राम अग्रवाल गर्ग परिवार द्वारा कराया जा रहा है । कार्यक्रम में रतनलाल अग्रवाल रामकुमार अग्रवाल श्री रामनिवास अग्रवाल प्रदीप कुमार अग्रवाल हुकुमचंद अग्रवाल हरिओम अग्रवाल मुकेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहते हैं newz इंडिया 24 से बातचीत करते हुए कथा वाचक आचार्य दीपक भाई जोशी जी जो की वृंदावन से पधारे हुए हैं सुनिए क्या कहा युवाओं के प्रति । प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के सिद्धि विनायक होटल से।