जोरापोखर में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम और जागरूकता अभियान

जोरापोखर में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम और जागरूकता अभियान

सिंदरी डीएसपी भूपेंद्र प्रसाद रावत के द्वारा नई पहल जागरूकता के बारे मे जनता को जागरूक कीऐ और कहे कि अगर किसी को थाना प्रभारी लिखित शिकायत का रिसीविंग नहीं देते हैं तो आप लोग फौरन 112 नंबर पर कॉल करें ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें शिकायत दर्ज करने के बाद तीन दिन के अंदर थाना जाएं उसके बाद समस्या का समाधान नहीं होता है तो सिंदरी मेरे पास आए 15 दिनों के अंदर आपका समस्या का समाधान अवश्य ही होगा और साथ यह भी कहे की अगर किसी भी बैंक के अकाउंट से पैसा गमन होता है तो 1930 नंबर पर कॉल करें जिससे आपका अकाउंट का निकासी बंद हो जाएगा बूढ़े बुजुर्ग के विषय में खासकर चर्चा किया की उनके समस्या अगर होता है तो फौरन मेरे फोन नंबर 9470589467 है ईस में फोन करें या ईस नंबरपर 9431706375पर डरे नहीं फोन करें। पुलिस आपकी सहायता 24 घंटे करेगी इस सभागार में झरिया के अंचलाधिकारी राम सुमन राम एवं जोरापोखर थाना स्पेक्टर ,झरिया थाना स्पेक्टर और 13 थाने के O P प्रभारी और S I पुलिस, सुभाषिस राय भी उपस्थित रहे है ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *