धनबाद जिला के पांच स्थानों पर जनशिकायत समाधान कार्यक्रम का हुआ आयोजन। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर निदेशक सह महानिरीक्षक अनुराग गुप्ता के आदेशानुसार झारखंड पुलिस ने वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर आज दिनांक 10 सितंबर 2024 दिन मंगलवार को धनबाद जिले के पांच स्थानों पर जनशिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रत्येक स्थल पर उस क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक /
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,और उस क्षेत्र के थाना प्रभारी एवं पुलिस निरीक्षक के साथ प्रातः 10 बजे से संध्या 5 बजे तक उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान 685 आवेदन जनता से प्राप्त हुए जिसमे 30 आवेदन का तत्काल निस्पादन कर दिया गया पांच स्थानों में अभय सुंदरी बालिका उच्च विद्यालय हीरापुर, अल इकरा कॉलेज बारयो, टुंडी रोड,गोबिंद पुर,पॉलीटेक्निक कॉलेज निरसा, टाटा ऑडिटोरियम जोड़ा पोखर, तथा राजस्थानी धर्मशाला राजगंज रोड पंचगढ़ी बाजार कतरास है । इस प्रकार के आयोजन से आज जनता व पुलिस के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हुई। उक्त जानकारी आज धनबाद के सदर थाना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों को दी गई प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के सदर थाना से।