आगामी 20 21 एवं 22 सितंबर को होने वाले राज्य के टी 10 टेनिस मैच के लिए ट्रायल मैच जिला मुख्यालय के जगजीवन स्टेडियम में मंगलवार को खेला गया। इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों से जांबाज प्लेयर पहुंचे हुए थे। रामगढ़ मोहनिया भगवानपुर चैनपुर दुर्गावती करमचत नुइव आदि प्रखंडों से तीन दर्जन से अधिक खिलाड़ी ट्रायल देने के लिए पहुंचे थे। करीब 3 घंटे तक चले इस ट्रायल मैच के दौरान बाल सिलेक्ट भानु पटेल द्वारा खिलाड़ियों को चयनित करने के लिए कोडिंग की गई। जिसका रिजल्ट दो दिनों बाद दिया जाएगा। ट्रायल मैच में खिलाड़ियों ने बोलिंग बैटिंग फील्डिंग आदि प्वाइंट्स पर अपना जलवा बिखरे। कैमूर के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे जांबाज खिलाड़ियों ने t20 मैच में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर अर्थात मेहनत किया। सचिव दिलीप कुमार पटेल ने बताया कि कॉल 38 प्रतिभागियों ने ट्रायल मैच में हिस्सा लिया था
परंतु t10 टेनिस मैच के दौरान टीम में मात्र 15 खिलाड़ियों का ही चयन किया जाना है इसको लेकर दो दिन बाद रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। जगजीवन स्टेडियम में मैच को देखने के लिए काफी लोग जमा थे इस दौरान t20 बिहार के जिला प्रेसिडेंट श्रीनाथ सिंह वाइस प्रेसिडेंट संत दुबे ए ज्वाइंट सेक्रेटरी अंकित कुमार भी मौजूद थे। बता दे की उक्त टीम के बैनर तले राज्य के 19 जिलों की चुनिंदा टीम कप पर कब्जा जमाने के लिए मैच में हिस्सा ले रही है और यह मैच कैमूर के हटा शहर स्थित 10 + 2 स्कूल के खेल मैदान में खेला जाएगा। इस दौरान अंत जिलों से आने वाले प्रतिभागियों को उनके 18 एवं नियमित दिनचर्या की व्यवस्था की गई है साथ ही मैच को अमली जामा पहनाने के लिए ग्राउंड को भी रिपेयरिंग युद्ध स्तर पर कराई जा रही है।