उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों के आतंक को लेकर चल रही कार्रवाई में एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई है। वन विभाग ने आज सुबह हरबख्शसिंह पुरवा गांव के जंगल से पांचवे भेड़िये को पकड़ लिया। यह भेड़िया वन विभाग की टीम द्वारा तड़के करीब 6 बजे पकड़ा गया। अब तक कुल 5 भेड़िये पकड़े जा चुके हैं, जबकि एक भेड़िया अभी भी खुला घूम रहा है।
उसे पकड़ने के लिए प्रयास जारी हैं। पकड़े गए भेड़िये को वन विभाग के रेस्क्यू शेल्टर में ले जाया जा रहा है। डीएफओ का बयान आया सामने इस मामले में डीएफओ अजीत प्रताप सिंह ने कहा, “हमने पांचवां भेड़िया पकड़ लिया है। एक बचा है, हम उसे भी जल्द ही पकड़ लेंगे। हम हर दिन बचे हुए भेड़िये को पकड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।”