नागपुर में सोमवार तड़के तेज रफ्तार ऑडी ने कई लोगों को टक्कर मार दी, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस हादसे का दृश्य पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जांच में पता चला कि कार महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे संकेत बावनकुले की थी। पुलिस ने इस मामले में ड्राइवर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद से इलाके में सुरक्षा और जांच को लेकर गंभीरता बढ़ गई है। नागपुर के सीताबर्डी थाने क्षेत्र में सोमवार तड़के एक तेज रफ्तार ऑडी ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। पुलिस ने अर्जुन हावरे और रोनित चिंतनवार नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जो शराब के नशे में थे।
उनकी मेडिकल रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। घटना रात 1 बजे शुरू हुई जब ऑडी ने पहले जीतेंद्र सोनकांबले की कार को टक्कर मारी। इसके बाद, ऑडी ने बाइक सवार दो युवकों को भी टक्कर मारी और अंततः एक टी-पॉइंट पर एक पोलो कार से भी टकरा गई। ऑडी ने कार और बाइक को मारी टक्कर चंद्रशेखर बावनकुले ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ऑडी कार उनके बेटे के नाम पर पंजीकृत है। उन्होंने पुलिस से अपील की है कि दुर्घटना की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस घटना को लेकर विपक्ष भी आक्रामक रुख अपनाए हुए है और मामले की गहराई से जांच की मांग कर रहा है।