बाजपुर।पूर्व केंद्रीय राज्य कैबिनेट मंत्री एवं सांसद अजय भट्ट बाजपुर एक स्कूल में कार्यक्रम में आना था जिसके विरोध में किसान यूनियन के दर्जनों किसान काले झंडे लेकर तहसील परिसर में विरोध करने के लिए बैठे हैं।किसानों ने कहा विरोध के चलते संसद अजय भट्ट ने अपना कार्यक्रम किया रद्द।भाकियू के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष विक्की रंधावा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा 20 गांव की 5838 एकड़ भूमिधरी अधिकारों की मांग को लेकर तेरा माह से आंदोलन कर रहै है। किसानों द्वारा चेतावनी दी गई थी 16 अगस्त से भाजपा के विधायक व सांसद एवं मंत्रियों को किसी भी कीमत पर घुसने नहीं देंगे।उन्होंने कहा भाजपा सरकार को गलतफहमी है सरकार सोच रही है किसान धरने पर आराम से बैठे हैं लेकिन किसान जब उग्र आंदोलन पर आ जाएंगे तो बाजपुर से लेकर आसपास के क्षेत्र में भी घुसने नहीं देंगे जब तक सरकार भूमि धरी अधिकार किसानों को वापस नहीं कर देती किसान किसी भी कीमत पर भाजपा के मंत्री विधायक एवं सांसदों को घुसने नहीं देंगे।भूमि बचाओ मुहिम के आयोजक रजनीत सिंह सोनू कहां किसान अपनी जायज मांगू को लेकर आंदोलन
कर रहे हैं किसान यूनियन के जितने भी संगठन हैं उन्होंने गुरुद्वारा साहेव में मीटिंग कर यह ऐलान कर दिया था कि किसी भी कीमत पर भाजपा सरकार के सांसद विधायक एवं मंत्रियों को बाजपुर विधानसभा में घुसने नहीं देंगे उनका हर कदम पर विरोध किया जाएगा जब तक भूमि अधिकार किसानों को वापस नहीं कर देते हम उनका विरोध करते रहेंगे।किसान एकता उगराह के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह रंधावा ने कहा यह सरकार किसान विरोधी है किसानों के हित में कोई भी कार्य नहीं कर रही इसके साथ ही आम जनता भी इस सरकार से परेशान है किसान एक वर्ष से अधिक हो गया जो आंदोलन कर रहे हैं अपने भूमि धरि अधिकारों की मांग को लेकर आज सांसद अजय भट्ट का बाजपुर आना था जिसके विरोध में किसान आज काले झंडे लेकर तहसील परिसर में विरोध करने के लिए बैठे हैं।इस मौके पर भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष करम सिंह पड्डा भूमि बचाओ मुहीन के संयोजक जगतार सिंह बाजवा,किसान एकता उगराह के प्रदेश अध्यक्ष बल्ली सिंह चीमा,दर्शन लाल गोयल,मनिंदर सिंह सन्नी,गुरप्रीत सिंह,गुरविंदर सिंह, अमरनाथ शर्मा,नत्था सिंह,लाडी सिंह,सोनू सिंह,आदि मौजूद थे।