गाॅधी जी के जयन्ती के उपलक्ष्य में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गोण्डा में गांधी जयन्ती के पूर्व संध्या में स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। संस्थान के प्रधानाचार्य अनिल वर्मा जी की अगुवाई में संस्थान के समस्त कर्मचारियों एवं प्रशिक्षार्थियों ने संस्थान परिसर गार्डन और एप्रोज रोड को साफ-सफाई में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। वही इस दौरान सभी ने स्वच्छता के लिए सभी को जागरूक रहने की शपथ ली। जिसका उद्देश्य हम सब का स्वस्थ शरीर व स्वस्थ विचार रखकर भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में अपना योगदान देना है। स्वच्छ भारत की अवधारणा प्रत्येक परिवार को स्वच्छ रहना एवं प्रशिक्षार्थियों के संस्थान को स्वच्छ, सुन्दर दिखने की परम्परा को बनाने का सभी ने संकल्प दोहराया। वही कार्यक्रम में कार्यदेशक हनुमान सर, विजय सर, अशोक सर, सुनील सर, अनुदेशक रजत कुमार, संजय शुक्ला, दिनेश कुमार, संजय, लवकुश, दृष्टि सक्सेना, चित्रांशु इत्यादि संस्थान के सभी प्रशिक्षार्थियों और स्टाफ ने साफ-सफाई के कार्यक्रम के उद्देश्य को सफल बनाया।
Posted inuttarpradesh