खबर उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिला वह हरदोई जिला में बने हैं प्राचीन कुंड जिसे हत्या हरण कुंड से जाना जाता है और यहां पर भारी संख्या में लगा है मेला आज के दिन जहां पर सभी प्रकार के झूले वा कई प्रकार की दुकान आती हैं और चक्र तीर्थ नीमसार मिश्री जो काफी वर्ष पुराने तीर्थ स्थल हैं जहां पर लाखों की संख्या में लोग आते जाते हैं स्नान करते हैं और पापों से मुक्ति मिलती है ऐसे प्राचीन मंदिर भारत देश में कई जगह पाए जाते हैं जहां पर सभी भक्तों की मनोकामना पूरी होती हैं और पापों से मुक्ति मिलती है होने वाला पुन: जन्म सफल होता है
ऐसे ही तीर्थ स्थल पर सभी सनातनी भाइयों को जाना चाहिए और देखिए नीमसार मिश्री हत्या हरण कुंड की क्या महिमा है जाने से कौन सा फल प्राप्त होता है कुंड में नहाने से किन-किन पापों से मुक्ति मिलती है आईये जरा मंदिर के तीर्थ स्थल पर रहने वाले महंत जी से बात करके बताते हैं यहां के कौन-कौन से प्रसिद्ध मंदिर हैं और कुंड में नहाने से क्या लाभ मिलता है तपोभूमि और हत्या हरण चक्र तीर्थ हनुमानगढ़ी मंदिर सीतापुर जिला के बारे में बात करते हैं महंत जी से देखिए यहां के महान जीन क्या बताया सभी धार्मिक स्थल व कुंड के बारे में न्यूज़ इंडिया 24 से जिला संवाददाता ध्रुव लाल साहू की रिपोर्ट