काशीपुर में मोबाइल से दूर कर खेलों की ओर बच्चों को प्रोत्साहित करने की डी बाली ग्रुप की पहल को एसएसपी ने सराहा, डी-वाली ग्रुप की चेयरमैन श्रीमती उर्वशी दत्त द्वारा रामनगर रोड स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के समापन अवसर पर प्रतियोगी बच्चों को पुरस्कृत करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजू नाथ टी सी ने कहा कि प्रतियोगिताओं के पीछे जो उद्देश्य छिपा है वह अपने आप में बहुत सराहनीय हैं, उन्होंने इस कार्यक्रम को आयोजित करने पर डी-बाली ग्रुप की जमकर प्रशंसा की और बच्चों को उनके सफल जीवन हेतु शुभकामनाएं दी।आज प्रातः एसडीएम अभय प्रताप सिंह व एसपी चन्द्रमोहन सिंह ने विधिवत शुभारंभ किया था। श्रीमती उर्वशी दत्त बाली ने बताया कि मोबाइल रूपी बीमारी हमारे बच्चों को दीमक की तरह चाट रही है। मोबाइल के दुष्प्रभाव से बचा जा सके, इसी उद्देश्य को लेकर डी बाली ग्रुप ने यह खेल प्रतियोगिता कराई है और अब वह हर वर्ष यह प्रतियोगिता कराया करेंगी।उन्होंने बच्चों को संदेश दिया कि बच्चों को सोचना चाहिए कि मोबाइल तो यही है मगर उनकी जिंदगी बेकार में निकल गई। खेल प्रतियोगिताओं में 12 से 14 और 14 से 18 वर्ष तक के बारह सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के साढ़े 5 सौ बालक व बालिकाओं ने 9 तरह के खेलो में भाग लिया। खेल प्रतियोगिताओं में खो-खो , वेटलिफ्टिंग बॉक्सिंग टेबल टेनिस बास्केटबॉल , फुटबॉल ताइक्वांडो लॉन्ग जंप आदि शामिल रहे। बालक एवं बालिकाओं की प्रतियोगिताओं का आयोजन अलग-अलग हुआ। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राजेंद्र सिंह बिष्ट एवं मनोज कौशिक ने किया।
Posted inLatest News