हम खबर इसलिए दिखाते हैं कि क्राइम करने वाला बच ना पाए पीड़िता को न्याय मिले आखिर फैसला कोर्ट हुजूर ही सुनते हैं ,फिर धारा, सबूत ,गवाहों के तथ्यों के आधार पर जब धारा, गवाह ,तथ्य और आरोपी की अदला बदली हो जाए तो जज साहब क्या करेंगे। यह मामला झाझा/जमुई के सिमुलतला थाना क्षेत्र के ग्राम मोदीडीह भांदरा से संबंधित है, जहां टेकनी देवी (65 वर्ष) की हत्या कर दी गई। आरोप है कि उसकी हत्या गोपी यादव नामक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से की। टेकनी देवी की पोती के अनुसार, गोपी यादव ने हत्या के बाद घर से भागने की कोशिश की और पुलिस ने उसे पकड़ लिया। हालांकि, इस मामले में नया मोड़ तब आया जब पुलिस ने गोपी यादव की पत्नी, अनिता देवी, को आरोपी के रूप में पेश किया। अनिता देवी मानसिक विक्षिप्त बताई जा रही हैं और उनका इलाज रांची में चल रहा है।
उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि घटना के समय वह घर से बाहर थीं और उनके पति और अन्य लोग भाग गए थे। अब यह मामला जटिल हो गया है क्योंकि आरोपी की मानसिक स्थिति और घटनास्थल पर सबूतों के मिलान की स्थिति पर प्रश्न उठ रहे हैं। झाझा डीएसपी राजेश कुमार ने मामले की जानकारी दी है और बताया है कि सिमुलतला थाना के अध्यक्ष धनन्जय कुमार और पुअनि सुनील कुमार भी इस मामले में शामिल हैं। मामले की जांच और अदालत में आगे की प्रक्रिया पर निर्भर करेगा कि न्याय कैसे मिलेगा।