कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी महिता डॉक्टर की रेप-मर्डर मामले का नौ सितंबर को एक महीना बीत जाएगा.घटना के विरोध और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन जारी है।इसी क्रम में आसनसोल के बर्णपुर स्थित शांतिनगर विद्यामंदिर के पूर्व छात्र-छात्राओं और स्थानीय लोगों ने आरजी कर कांड के विरोध मे गणेश पूजा के दिन देर शाम लक्ष्मी के लिए न्याय की मांग को लेकर सड़क पर उतर आये।यह विरोध जुलुस शांतिनगर विद्यामंदिर से शुरू होकर इलाके का परिक्रमा
करते हुए बारीमैदान के स्थित विवेकानंद प्रतिमा के पास एक मिनट के मौन के साथ समाप्त हुआ। जुलुस मे बड़ी संख्या मे छात्र-छात्राओं के साथ स्थानीय लोगों ने शामिल हुए। मौके पर मौजूद छात्र छात्राओं ने आरजीकर अस्पताल की घटना के खिलाफ रोष जताते हुऐ उक्त घटना की तीव्र रूप से निंदा की दोषियों को सजा देने की मांग के साथ राज्य की महिलाओं की सुरक्षा की मांग की गई। इस मौके पर अमिताभ गोराई,तरूण बनर्जी, अनमोल सिंह, सैकत हाजरा,विक्की यादव, संजयपाल चौधरी,काजल मंडल समेत अन्य मौजूद थे।