आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के 13 वें स्थापना दिवस समारोह के सातवें दिन,शनिवार को रानीगंज थाने की बल्लभपुर पुलिस फाड़ी की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में बल्लभपुर पुलिस फाड़ी के प्रभारी सौमेन बनर्जी सहित क्षेत्र के कई महिला-पुरुषों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदान आंदोलन के प्रतीक और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. प्रबीर धर विशेष रूप से इस अवसर पर उपस्थित थे। आसनसोल राज्य स्वयंसेवी रक्त परिषद के सदस्यों और आसनसोल जिला अस्पताल ब्लड बैंक की
मदद से करीब 50 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इस कार्यक्रम में रानीगंज थाना के प्रभारी विकास दत्ता,जिला परिषद के अध्यक्ष बिश्वनाथ बाउरी,निमचा चौकी के प्रभारी मलय दास,रानीगंज बोरो चेयरमैन मुज्जमिल शहजादा,बल्लभपुर पंचायत की प्रधान मीना धीबर और उप प्रधान सिधान मंडल विशेष रूप से उपस्थित थे।रक्तदान में भाग लेने वाले सभी सदस्यों को उपहार स्वरूप पौधे दिए गए। विकास दत्ता ने इस मौके पर रक्तदान के महत्व और इससे होने वाले स्वास्थ्य लाभों पर प्रकाश डाला।