सिजुआ__मुडीडीह में छठे दिन आंदोलन के नेतृत्वकर्ता दिनेश की विरोधियों ने की पिटाई

जोगता थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मुडीडीह कोल डंप में पिछले 6 दिनों से आंदोलनरत मजदूरों के नेतृत्वकर्ता दिनेश दुसाद के साथ गुरुवार को 10 बजे जोगता थाना क्षेत्र के नया मोड़ में राजकुमार महतो, आश्लम मंसूरी, हरेन्द्र चौहान व अन्य के गुर्गों द्वारा ने मोबाइल छीन कर जाति सूचक गाली गलौज करते हुए पैकेट से 3100 रुपया लेने व गले से चांदी का चैन छीनकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए जोगता थाना को लिखित शिकायत दी है, दिनेश ने अपने आवेदन में लिखा है की हरेंद्र चौहान,राजकुमार महतो, असलम मंसूरी,जसीम अंसारी,सुरेश महतो,अरुण चौहान,अरविंद चौहान, सतेन्द्र चौहान, बंटी चौहान,सुनील चौहान उर्फ गोला,राजन चौहान,मिंटू चौहान,पलटू उर्फ अनुज कुमार सिन्हा,राहुल चौहान,मो आजाद,सहित 10 बारह लोग मुझे घेर कर सभी लोगो ने मारपीट की,हरेंद्र चौहान ने कहा की दुसाद नीच जाति के आदमी आंदोलन करता है,असलम मंसूरी ने कहा की इसे जमीन में गाड़ दो,राजकुमार महतो ने मुझे जमीन पर गिराकर मारने लगा,सुरेश महतो और मो जसीम मुझे रॉड से मारा,जसीम ने कमर से पिस्टल निकाल कर कहा की कोल डंप में नजर आया तो खोपड़ी खोल देंगे,अनुज सिन्हा उर्फ पलटू ने मेरे गर्दन दबाने लगे।मारपीट के दौरान किसी तरह अपने आप को बच कर निकले, घायल दिनेश दुसाद ने घटना की लिखित सूचना जोगता थाना को दे दी है,पुलिस ने इंजुरी देकर इलाइज के लिए दिनेश को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज व अस्पताल धनबाद भेज दिया है व ईलाज चल रही है।वही दूसरे ओर दिनेश दुसाद के समर्थक महिलाओं ने आज भी लोड गाड़ियों को रोके रखा था, साथ ही पुलिस पर एक तरफा कार्य करने का आरोप लगा रहे थे। प्रबंधन सूत्रों के अनुसार सुबह में 3 व देर शाम को 19 कुल 22 हाइवा कोयला लेकर आज निकली मुडीडीह कोल डंप से।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *