गिद्धौर__मुझको तू चाहिए तेरे प्यार चाहिए इतवार नही सौ बार चाहिए

रौशनी से जगमगाता स्टेडियम, दर्शकों की भीड़, और उत्सवी माहौल कुछ ऐसा ही नजारा शुक्रवार की संध्या गिद्धौर के कुमार सुरेन्द्र सिंह स्टेडियम में देखने को मिली। मौका था कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित गिद्धौर सांस्कृतिक महोत्सव के भव्य आयोजन का, जिसका शुभारंभ जमुई डीएम अवनीश कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन, द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात महोत्सव में आगंतुक अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। और फिर कुछ ही क्षणों बाद कार्यक्रम का आगाज मुंबई से आए राकेश राज सानू एंड के द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार गजल की प्रस्तुति ने आशिकों के जख्मों पर संगीत का मरहम लगाया। जैसे-जैसे रात दस्तक देती गई कार्यक्रम अपने रंग में रंगता चला गया। तालियों की गडगडाहट से पूरी महफिल को रंगीन कर दिया था। वहीँ, राकेश कुमार राज के रसीले आवाज में ‘सोचेंगे तुम्हे प्यार करते नही के गानों में दर्शक झूमने लगे बढ़ते सुर-ताल के बीच प्रस्तुति ने पूरी महफिल लूट ली। समाचार लिखे जाने तक घड़ी की सुई 07:41 पार कर चूकी थी, और कार्यक्रम अपने परवान पर था। बिहार पटना के सुप्रसिद्ध एंकर शिखा व जमुई जिले के पत्रकार निरजंन ने बेहतरीन ढंग से मंच संचालन किया। संचालन के दौरान उद्घोषक डॉ. निरंजन ने गिद्धौर महोत्सव के इतिहास पर भी प्रकाश डाला। इधर, महोत्सव के सफल संचालन को लेकर अंचलाधिकारी रीता कुमारी, बीडीओ अजय कुमार एवं गिद्धौर थानाध्यक्ष ब्रृज भुषण कुमार अपने पूरी टीम के साथ सक्रिय दिखे। समाचार लिखे जाने तक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति अपने परवान पर थी। प्रेस दीर्घा में आम जनता का कब्जा रहा। समाचार लिखे जाने तक गायक राकेश राज सानू ने एक बढ़ कर एक फिल्मी गानों पर दर्शक दीर्घा में लोगो को झूमते रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, एसपी डॉ सुमन शौर्य,डीडीसी,शशिशेखर चौधरी,डीईओ कपिलदेव तिवारी,बीडीओ अजय कुमार, अंचलाधिकारी रीता,थानाध्यक्ष बृज भूषण कुमार के अलावे हजारों की संख्या में ग्रामीण व संगीत प्रेमी इस महोत्सव का आनंद उठाते नजर आए।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *