लोकेशन बाराबंकी
बाराबंकी ब्यूरो चीफ अश्वनी त्रिपाठी
ग्राम पुरनिया में मनाया गया सामूहिक पूजा हुआ
कन्या भोज से शुरू हुई मां शीतला की पूजा
खूब बजे घंटे और घड़ियाल
वर्षों से चली आ रही मां शीतला की पूजा ग्राम पुरनिया के लोगों के सहयोग से संपन्न हुई
आपको बता दें खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी की ग्राम पंचायत मरकामऊ से है
जहां माता रानी के भक्तों के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ माता रानी का पूजन अर्चन कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया
का मानना है की वर्षों से चली आ रही है पूजा पूर्वजों के द्वारा इसलिए कराई जाती थी की गांव में किसी भी प्रकार की महामारी ना आए
इसलिए पूर्वजों से चली आ रही माता शीतला की पूजा इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई
माता शीतला की पूजा में दूर दूर से आए भक्तों ने मां की पूजा अर्चन कर प्रसाद ग्रहण कर मां से लिया आशीर्वाद
शीतला मां की पूजा में मुख्य रूप से सहयोगी प्रवेश तिवारी उर्फ पज्जू दिलीप मिश्रा मदन मिश्रा माता प्रसाद मिश्रा नकऊ शुक्ला अंकित शुक्ला मुरली तिवारी प्रदीप तिवारी आदि भक्तों के सहयोग से मां की पूजा संपन्न हुई