शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुवार को रानीगंज मारवाड़ी युवा मंच ने अपने आठवें स्थापना दिवस को बड़े उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन रानीगंज के निजी भवन में किया गया, जहां मंच के सदस्यों ने केक काटकर और एक-दूसरे को बधाई देकर इस दिन को खास बनाया। साथ ही, दुर्गा पूजा और दिवाली को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंदों के बीच वस्त्र और मिठाइयां भी वितरित की गईं कार्यक्रम में बसंती देवी स्कूल की शिक्षिका ज्योति गोही, विमल बाजोरिया, संदीप भालोटिया, स्वीटी लोहिया, दीप्ती सराफ, मंच के अध्यक्ष प्रतीक मोर, सचिव अंशु काजोरिया, पूर्व अध्यक्ष श्याम जलान, विनीत खंडेलवाल, आयुष झुनझुनवाला समेत कई सदस्य उपस्थित थे।मंच के अध्यक्ष प्रतीक
मोर ने इस अवसर पर बताया कि मारवाड़ी युवा मंच पिछले आठ वर्षों से समाजसेवा के कार्यों में सक्रिय है और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा। मंच रक्तदान शिविर, ठंडे पानी का वितरण, और अन्य सामाजिक सेवाओं के माध्यम से लोगों की सेवा करता आ रहा है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि एक बड़े अस्पताल में नई चिकित्सा मशीनें स्थापित करने के लिए मंच की ओर से पहल की जा रही है, जिससे रानीगंज के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। शिक्षिका ज्योति गोही को विशेष रूप से आमंत्रित कर शिक्षक दिवस के मौके पर सम्मानित किया गया। उन्होंने इस सम्मान के लिए मंच का आभार व्यक्त किया और सभी से शिक्षा प्राप्त करने की अपील की, विशेषकर लड़कियों के लिए बुनियादी शिक्षा को आवश्यक बताया ताकि वे भविष्य में आत्मनिर्भर बन सकें।