रानीगंज ट्रैफिक गार्ड के तरफ से शिक्षक दिवस और पुलिस राइजिंग डे के अवसर पर आज रानीगंज के सियार रोड बड़ा बाजार स्थित सीताराम जी भवन में रानीगंज ट्रैफिक प्रभारी चित्तातोष मंडल के नेतृत्व में बच्चों के लिए एक चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बच्चों को तीन विषयों पर चित्र बनाने का अवसर मिला ‘गो ऐस यू लाइक’, ‘एक पेड़ एक प्राण’, और ‘सेफ ड्राइव,सेव लाइफ’ रानीगंज क्षेत्र के बच्चों ने इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर एडीपीसी ट्रैफिक प्रदीप मंडल, टीआई राणा अम्बिका दत्ता,रानीगंज ट्रैफिक प्रभारी चित्तातोस मंडल,ट्रैफिक विभाग के कई अधिकारी उपस्थित थे।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार भी प्रदान किए गए। इस दौरान टीआई राणा अंबिका दत्ता ने कहा कि आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के रेजिंग डे के उपलक्ष्य में सात दिनों तक विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आज का यह चित्रकारी कार्यक्रम रानीगंज ट्रैफिक गार्ड द्वारा बच्चों में ट्रैफिक जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं, और अगर उन्हें अभी से ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जाए,तो इसका असर आने वाले समय में दिखाई देगा। बच्चे अपने अभिभावकों को भी ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक कर सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग ले रही एक छात्रा ने कहा कि सभी को ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने इस तरह के कार्यक्रमों को ट्रैफिक जागरूकता बढ़ाने में सहायक बताया।