दुमका जिला, जामा थाना क्षेत्र में BSNL टावरों से बैटरी चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही थी। पुलिस ने इस गंभीर मुद्दे को हल करने के लिए एक छापामारी अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जरमुण्डी के नेतृत्व में छापामारी दल गठित किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर, वाहन संख्या JH15W 6104 के चालक भोला रजवार को गिरफ्तार किया गया। उसने अपना अपराध स्वीकार किया और अन्य 11 सहयोगियों के नाम बताए। छापामारी के दौरान, निम्नलिखित सामान बरामद किया गया: 1. भोला रजवार के पास से: – 2 खाली बैटरी किट बॉक्स – 1 एण्ड्रायड फोन 2. राजु अंसारी के पास से: – 14 पीस सेल बैटरी – 2 खाली बैटरी किट बॉक्स – बड़ा तार कटर – ताला तोड़ने का
सबल – बैटरी खोलने वाला रिच – पेचकस – मोटरसाइकिल JH 15AE 8758 – 1 एण्ड्रायड फोन 3. किंकर दास के पास से: – 14 पीस सेल बैटरी – 2 खाली बैटरी किट बॉक्स – बोलेरो JH15H 8842 – स्कार्पियो JH 10BY 4841 – हिरो होण्डा मोटरसाइकिल JH 10E 1463 – 1 एण्ड्रायड फोन 4. एनाउल मियाँ के गैरेज से: – 14 और 13 सेल बैटरी – खाली बैटरी किट बॉक्स चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य की तलाश जारी है। पुलिस ने घटनास्थल से चुराई गई सामग्रियों को बरामद कर लिया है, जिससे स्थानीय BSNL टावरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।