व्हिस्की बनाने वाली कंपनी एलॉइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स ने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को पार्टनर बनाया है. कंपनी ने इसके बारे में शेयर बाजारों को एक नियामकीय फाइलिंग में जानकारी दी है. खबर सामने आने के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी देखी जा रही है.
एलॉइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स और रणवीर सिंह मिलकर एक जॉइंट वेंचर बना रहे हैं जिसमें एलॉइड की 80% हिस्सेदारी होगी और रणवीर सिंह की कंपनी की 20% हिस्सेदारी होगी। यह संयुक्त कंपनी लग्जरी और प्रीमियम स्पिरिट्स का उत्पादन, वितरण और विपणन करेगी। एलॉइड 80% हिस्सेदारी के लिए 70 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिससे उसे कोर ब्रांड को बनाए रखते हुए लग्जरी सेगमेंट में विस्तार में मदद मिलेगी। कंपनी का मानना है कि मास मार्केट और लग्जरी उत्पादों को अलग करने से दोनों की वैल्यू बढ़ेगी।