ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड के खिलाफ T20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बड़े पावरप्ले स्कोर का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने पावरप्ले में 113/1 रन बनाकर यह खास उपलब्धि हासिल की। कंगारू टीम की तरफ से ट्रेविस हेड की तूफानी फिफ्टी और मिशेल मार्श के शानदार पारी ने यह खास मुकाम हासिल करने में अहम भूमिका निभाई। ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड द्वारा दिए गए 155 रन के लक्ष्य को केवल 9.4 ओवर में ही हासिल कर लिया और मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की।
ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड की टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। यह दोनों टीमों के बीच पहली द्विपक्षीय सीरीज है, जिसके पहले टी20 मैच में कंगारू टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज की।