“लालू यादव को भागवत कथा के आयोजन में बुलाया, तेज प्रताप का स्पष्टीकरण” एंकर – “आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने भगवत गीता पाठ का आयोजन अपने सरकारी आवास पर किया, जिसमें उनके पिता लालू यादव भी शामिल हुए। तेज प्रताप ने मीडिया से कहा कि धार्मिक आयोजनों का उद्देश्य आध्यात्मिक शांति और परिवारिक एकता को बढ़ावा देना होता है, इसी कारण उन्होंने अपने पिता को निमंत्रित किया।” पिता, भाई और पूरे बिहार के स्वास्थ्य के लिए के लिए कराया भागवत कथा “तेज प्रताप यादव ने बताया कि भगवत गीता पाठ का आयोजन उनके पिता लालू यादव, भाई तेजस्वी यादव, और पूरे बिहार के लोगों की भलाई के लिए किया
गया है। यह आयोजन उनकी चौथी बार हो रहा है।” तेज प्रताप यादव ने सीएम नीतीश को भी दिया न्योता “तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य दल के नेताओं को भी भगवत गीता पाठ में शामिल होने का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री और अन्य नेता आना चाहें, तो स्वागत है।” तेज प्रताप यादव ने बताया लालू को कथा सुनने के लिए क्यों बुलाया? “तेज प्रताप यादव ने कहा कि पिता के उपस्थित होने से माहौल खुशनुमा हो गया। उन्होंने बताया कि जब माता-पिता और बच्चे मिलकर कथा सुनते हैं, तो उनका जीवन सफल होता है। तेज प्रताप ने बिहार के सभी लोगों को कथा सुनने के लिए आमंत्रित किया।”